
बीकानेर। निदेशालय में राज्य के सभी स्कूल जिला समन्वयकों की मीटिंग रखी गई। उपनिदेशक श्री दयाशंकर अराड़वतिया के सानिध्य में राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस 2 स्तर योजना के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें। सत्र पर्यन्त चलने वाली गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। निदेशालय से आशीष रामावत, भवानी जोशी ने राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस 2 स्तर योजना के उन्नयन व सफल संचालन हेतु राजकीय नियमों की जानकारी दी गई। मीटिंग में बीकानेर के जिला समन्वयक सुनील बोड़ा, कोटा के प्रदीप चौधरी, जैसलमेर के कमल किशोर व्यास, दौसा से श्रीमती डॉ. मनीषा शर्मा इत्यादि ने हिस्सा लिया।