Trending Now












बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध कृषि महाविद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों, अध्ययन व अध्यापन की समीक्षा हेतु कुलपति डॉ अरुण कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें 18 संबंद्धित कृषि महाविद्यालयों के निदेशकों और प्राचार्यों ने बैठक में भाग लिया। कृषि महाविद्यालय बीकानेर में आयोजित इस बैठक में विद्यार्थियों के शिक्षण व्यवस्था के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए डॉ अरुण कुमार ने कहा कि महाविद्यालयों में नियमित कक्षाएं लगाई जाए, स्मार्ट क्लास रूम की दिशा में प्रयास किए जाए और विद्यार्थियों को सॉफ्ट कॉपी में नोट्स उपलब्ध कराए जाएं।विद्यार्थियों को कक्षा प्रारंभ होने से पहले विषय वस्तु के बारे में पता हो ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए। विद्यार्थियों को, अध्यापक पूरी तैयारी से पढ़ाए। इसके अलावा कुलपति डॉ अरुण कुमार ने संबद्धित कृषि महाविद्यालयों के निदेशकों और प्राचार्यों से आगामी किसान मेले के आयोजन के संबंध में सुझाव प्राप्त कर सभी महाविद्यालयों को अधिक से अधिक किसानों व विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में कुलसचिव सुनीता चौधरी, अधिष्ठाता डॉ आई पी सिंह, अनुसंधान निदेशक डॉ पी एस शेखावत, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ सुभाष चंद्र, परीक्षा नियंत्रक डॉ आर एस राठौर व डॉ योगेश शर्मा उपस्थित रहे।

Author