
बीकानेर,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बुधवार को ई-उपकरण प्रबंधन को लेकर बैठक आहूत की जिसमें ई-उपकरण्एा नोड़ल ऑफिसर डॉ. मनोज माली, बायोमेडिकल इंजीनियर विक्रम पारीक तथा साइरिक्स हैल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के शैलेन्द्र हर्ष उपस्थित रहे। बैठक के दौरान प्राचार्य सोनी ने कंपनी प्रतिनिधि हर्ष के निर्देश दिए की पेंडिग स्टेटस को आगामी 15 दिवस के भीतर संधारित किया जाए। नोडल अधिकारी डॉ. मनोज ने जानकारी देते हुए बताया कि हैल्थ केयर कंपनी की और से 900 में कुल 840 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। प्राचार्य डॉ. सोनी ने कंपनी प्रतिनिधि द्वारा बजट संबंधित शिकायत के निवारण हेतु बायोमेडिकल इंजीनियर विक्रम से कंपनी और कॉलेज प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित मामला सुलझाने के निर्देश दिए ।
ये होता है ई उपकरण
ई-उपकरण एक वेब आधारित उपकरण है जो स्वास्थ्य संस्थानों को जैव-चिकित्सा उपकरणों की खरीद, आपूर्ति, सूची और शिकायत प्रबंधन में मदद करता है. यह एक प्रणाली है जो उपकरणों के जीवन चक्र को प्रबंधित करने के लिए डिज़ाइन की गई है.