Trending Now












बीकानेर,जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर के निर्देशानुसार आगामी चुनावों में मतदाताओं के पंजीयन एवं जागरूकता के मध्यनजर स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है, का मतदाता सूची में पंजीयन एवं 17 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा प्री-पंजीयन करवाने के उद्देश्य से कुलसचिव सुनिता चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन सोमवार को कुलपति सचिवालय के सभागार में किया गया। इस बैठक में समस्त अधिष्ठाताओं, निदेशकों तथा सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण को इस गतिविधि को प्रभावी रूप से करवाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ. वीर सिंह, निदेशक छात्र कल्याण को इस कार्य हेतु विश्वविद्यालय के बीकानेर स्थित संघटक महाविद्यालयों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। डॉ. वीर सिंह ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर कैम्प आयोजित कर विद्यार्थियों का पंजीयन कार्य करवाया जायेगा तथा मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये विद्यार्थियों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

Author