Trending Now




बीकानेर,भारतीय रेलवे द्वारा पर्यटन को बढावा देने के लिए ‘‘भारत गौरव ट्रेन’’ के संचालन का निर्णय लिया गया है। इस सेवा हेतु निजी क्षेत्र की आधारभूत सुविधाओं की सहायता से भारत के विषाल पर्यटन संभावनाओं का लाभ उठाना है। इस श्रेणी की ट्रेनों के संचालन हेतु सेवा प्रदाता गाड़ी संचालन की विषय-वस्तु, संयोजन, मार्ग, किराया, डिब्बों की साजसज्जा में परिवर्तन इत्यादि निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र होंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पष्चिम रेलवे द्वारा प्रधान कार्यालय में पर्यटन एवं परिवहन क्षेत्र से भावी सेवा प्रदाताओ के साथ ‘‘भारत गौरव ट्रेन’’ के संबंध में एक मीटिंग का आयोजन किया गया था। इस मीटिंग की अध्यक्षता श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक द्वारा की गई थी, जिसमें उनके साथ नोडल कमिटी के सदस्य श्री अनुज भार्गव, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/यात्री सेवा, श्री मनीष राजवंशी, मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर/कोचिंग व अन्य रेल अधिकारी शामिल हुए।

उक्त मीटिंग में मैसर्स ग्लोबल, मैसर्स राजस्थान टूर प्रा. लि. मैसर्स गो गेटटर्ज, मैसर्स रैम्बल लिंक एलएलपी, मैसर्स आईआरसीटीसी लिमिटेड इत्यादि के प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्हें ‘‘भारत गौरव ट्रेन’’ नीति के महत्वपूर्ण बिन्दु पर पावरपॉइंट प्रेजन्टैशन के माध्यम से बताए गए तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी प्रतियोगियों द्वारा चर्चा के दौरान सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई तथा उन्हें उक्त गाड़ी के संचालन के दायरे एवं परिचालन श्रमताओं से अवगत करवाया गया। उनके द्वारा इसमें रूची दिखाते हुए विभिन्न शंकाएं व्यक्त की गई, जिसका निवारण मीटिंग के दौरान ही किया गया तथा उन्हें भविष्य में भी समस्त मुद्दों पर सहायता हेतु क्षेत्रीय रेलवे स्तर पर गठित ग्राहक सेवा इकाई का विवरण दिया गया।

मीटिंग के अंत में मुख्य वाणिज्य प्रबधक/यात्री सेवा द्वारा सभी प्रतियोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

Author