Trending Now




बीकानेर,संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने चालू वित्तीय वर्ष में राजस्व संग्रह का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए संबंधित विभागों को नियमित मॉनिटरिंग करने और 15 दिन में निर्धारित फॉर्मेट में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
संभागीय आयुक्त ने राजस्व संग्रहण की मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वार्षिक लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए गंभीर होकर मासिक मॉनिटरिंग की जाए। जिले एवं संभाग स्तर पर पदाधिकारी जिम्मेदारी के साथ राजस्व संग्रहण को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करना सुनिश्चित करें। सभी विभागीय मुकदमों एवं विवादों पर त्वरित कार्रवाई कर निस्तारण हों।
संभागीय आयुक्त ने राजस्व मामलों में प्रभावी नियंत्रण के लिए आरटीओ, आबकारी विभाग, आयकर विभाग सहित सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा। सिंघवी ने संभाग में अवैध खनन रोकथाम के लिए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने राजस्व संग्रहण में हुई प्रगति की जानकारी दी। बीकानेर व सीकर संभाग स्तरीय समस्त अधिकारी वीसी के माध्यम में समीक्षा बैठक से जुड़े।
बैठक में परिवहन विभाग के आरटीओ राजेश शर्मा, खनन विभाग के एसएमई धर्मेंद्र लोहरा, पंजीयन एवं मुद्रा विभाग की डीआईजी मनीषा लेघा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Author