बीकानेर,मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स में कोरोना वारियर्स महिलाओं के लिए दी जा रही निःशुल्क सेवाओं की 16 जुलाई को समाप्त हो रही अवधि कोरोना वारियर महिला कार्मिकों की बड़ी संख्या एवम निरंतर मांग के कारण 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स की डायरेक्टर रेणू शर्मा ने बताया कि कोरोना में ड्यूटी देने वाली महिला कार्मिकों के लिए 16 जून से 16 जुलाई तक एक माह के लिए निःशुल्क सेवाएं देने का निर्णय लिया गया था जिसके तहत राजकीय एवं निजी क्षेत्रों में कार्यरत एक हजार से अधिक महिला कार्मिकों को अब तक निःशुल्क सेवाएं दी जा चुकी हैं और लगभग इतनी ही संख्या में कोरोना वारियर महिलाएं बाकी हैं जिनके द्वारा बुकिंग का आग्रह किया जा रहा है।रेणू शर्मा ने बताया कि महिलाओं का जबरदस्त उत्साह एवम निरंतर मांग को देखते हुए इस निःशुल्क योजना की अवधी आगामी 31 जुलाई तक बढाई गई है।रेणू शर्मा ने बताया कि महिलाओं के लिए विश्वस्तरीय ब्यूटी इंस्टीट्यूट मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स में सर्विस लेने के अनुभव अभूतपूर्व हैं जो उन्होंने अपने फीडबैक में शेयर किए हैं।उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान जन जन की सेवाएं करने वाली वारियर महिलाओं की सेवा कर उन्हें असीम प्रसन्नता मिली है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वारियर महिला कार्मिक अपने विभागाध्यक्ष के आदेश एवम विभागीय आइडेंटिटी कार्ड के साथ इस सेवा का लाभ ले सकती हैं और अपना स्लॉट बुक करवाने के लिए 8527985421 एवम 8824677353 पर सम्पर्क कर सकती हैं।7