Trending Now




बीकानेर,अखिल आदिवासी मीणा महासभा के संस्थापक व कांग्रेस नेता नाहर सिंह मीना सलावद की हुई दर्दनाक मौत के जिम्मेदार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने व परिवार को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर मीणा समाज बीकानेर की और से जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मीणा के नेतृत्व में जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर अतरिक्त जिला कलक्टर बलदेव राम धोजक को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व एसटी आयोग अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया की कार चालक छोटा लाल बैरवा ने गलत साइड में जाकर टक्कर मारी और जब मीना कार के नीचे फंस गए तो गाड़ी से मीना को कुछ दिया जिससे मौके पर ही मीना की मौत हो गई और गाड़ी चालक गाड़ी लेकर फरार हों गया। राहगीरों ने मीना को अस्पताल पहुंचाया। कार चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा नादौती करौली में दर्ज होने पर अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया। महासभा की और से ज्ञापन के माध्यम से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने,मीना के परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है। मांग पूरी नहीं होने पर महासभा की और से राज्य भर में आंदोलन की चेतवानी दी है। ज्ञापन देने वालों में अखिल आदिवासी मीणा महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मीणा,अजजा जजा महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष पूर्व तहसीलदार मदनलाल मीणा, दिनेश मीणा,पूरन मीणा,दीपक मीणा,बलराम मीणा,पिंटू मीणा आदि मौजूद रहें।

Author