Trending Now







बीकानेर,आर्ष न्यास,पर्यावरण पोषण यज्ञ समिति एवं आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फैकेल्टी डेवलपमेंट शिविर एवं रामकथा तथा प्रवचन के पांचवे एवं अंतिम दिन आज भारी भीड़ के साथ श्रोताओं ने आनंद उठाया। कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए प्रवक्ता रविंद्र भटनागर ने बताया कि आचार्य कुलदीप जी ने संगीतमय रामायण के समापन में अद्भुत शमां बांधा। मधुर संगीत की लय के साथ झूमते एवं तालियां बजाते हुए श्रोताओं ने राम कथा का आनंद लिया। आचार्य रवि शंकर जी ने अपने उद्बोधन में दर्शकों को अपने मन को एकाग्रचित करने के लिए प्रेरित किया। आपने कहा कि हम जिस विषय का चयन करे उस पर ही एकाग्रचित रहना ही ध्यान है। अचार्य प्रदुम्न जी ने अपने संबोधन में कहा कि कभी भी किसी व्यक्ति को अभिमान नहीं करना चाहिए। शब्द का बड़ा भाव होता है एवं सामने वाले के मन पर भी उसका प्रभाव होता है । हमें अपनी बुद्धि एवं मन को नियंत्रण में रखना होगा हमारी बुद्धि ही सही और गलत के निर्णय में हमारी सहायता करती है। यही हमें गीता भी सिखाती है। स्वाध्याय अर्थात उत्तम ग्रंथो का अध्ययन करना है। समस्त प्राणियों पर दया करना, बुरे काम पर लज्जा अनुभव करना, दूसरों की निंदा ना करना, गुरु के लिए समर्पण करना, अपने कार्य स्थल पर समर्पित होकर कार्य करना सज्जन व्यक्ति के कर्तव्य हैं। एक्सपर्ट टॉक में आज एडिशनल एसपी सिटी सौरभ तिवारी ने युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने में अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आरएसवी ग्रुप आफ स्कूल्स के सीईओ सुभाष स्वामी ने बीकानेर में बाहर से पधारे विद्वानों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा सफल कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए भी उन्होंने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ऋतु शर्मा ने किया।

Author