Trending Now




बीकानेर,आज गुसाईंसर बड़ा में स्व: प्रभा ओझा मेमोरियल हॉस्पिटल के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के अवसर पर राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा तथा ऊर्जा एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का आगमन रहा है इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को मंत्री जी के समक्ष रखा जिसमे महत्वपूर्ण समस्या गाँव में पीने के पानी की किल्लत की थी। गाँव के युवाओं ने ऊर्जा एवं जल संसाधन मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला को ब्राह्मणों के मोहल्ले में नया ट्यूबवेल स्थापित करने हेतु ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मंत्री जी को हरीश सारस्वत ने बताया कि ब्राह्मणों के मोहल्ले में बना ट्यूबवेल जिसमे 130 घरों का कनेक्शन है,वो पिछले 40 दिनों से बन्द पड़ा है जिससे प्यासे ग्रामीणों का बुरा हाल है तो वही पशु खेळी खाली होने की वजह से पशु मर रहे है। ग्रामीण टैंकर डलवाने को मजबूर है लेकिन कुछ आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पानी के लिए तरस रहे है, प्रशासन से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि ये ट्यूबवेल 30 साल पुराना होने के कारण इसमें पानी खत्म हो गया है और नीचे मिट्टी धस गयी है।अब मोहल्ले में नया ट्यूबवेल ही बनवाना पड़ेगा अंत मे मंत्री जी ने आस्वाशन दिया है कि जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान गणेशाराम, वार्ड पंच रामचन्द्र,केवलचन्द सांवरमल,जितेंद्र,रवि,राहुल,पूनमचंद,सुभाष,सूनील आदि मौजूद रहे।

Author