Trending Now




बीकानेर शहर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को रियायती दर पर उत्तम नेत्र चिकित्सा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से दिनांक 18 जनवरी 2015 को चम्पा लाल डागा के परिवार एवं रोटरी क्लब, बीकानेर के सहयोग से आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर बीकानेर की स्थापना की गई थी l 2015 में आरम्भ हुए इस चिकित्सालय में आज दिनांक 5 अगस्त 2023 को एक लाख से भी ज्यादा मरीजों का पंजीयन कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी है l

रोटरी क्लब के नेतृत्व में संचालित इस चिकित्सालय में आज सुश्री शिवन्या व्यास पुत्रि श्री सुदर्शन व्यास का एक लाख वें मरीज के रूप में पंजीयन किया गया l रोटरी क्लब प्रतिनिधि के रूप में रोटेरियन अरुण प्रकाश गुप्ता ने सुश्री शिवन्या का उपरना पहनाकर अभिनंदन किया l
रोटेरियन गुप्ता ने बताया कि इस चिकित्सालय में अब तक 7400 मरीजों को मोतियाबिन्द की शल्य चिकित्सा उपलब्ध करवाई जा चुकी है तथा आस-पास के विभिन्न गांवों में अंधता निवारण हेतु 178 निःशुल्क कैम्प लगाए जा चुके हैं एवं इन कैम्पस में चयनित 3784 मरीजों के निःशुल्क मोतियाबिन्द के ऑपरेशन किये गये हैं l
विदित हो कि इस चिकित्सालय में डॉ आशीष जोशी गत 8 वर्षों से अनवरत अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं l इस अवसर पर श्री चम्पा लाल जी डागा एवं रोटेरियन गुप्ता ने डॉ जोशी का भी अभिनंदन किया l

Author