Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए चिकित्सा शिविर का जिरियाट्रिक मेडिसिन विभाग के द्वारा आयोजन किया गया इस शिविर में बीकानेर के 155 वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य की जाँच डॉ० वी. बी. सिंह, डॉ० आत्माराम छिम्या, डॉ० सुभाषचन्द्र गौड़, डॉ राहुल शर्मा के द्वारा की गयी। इस शिविर में BMD. (ह‌ड्डियों की जाँच), ‘लिपिड प्रोफाइल (कोलेस्ट्रोल की जाँच), (HbA1C (शुगर की जाँच), स्पाइरो मीटरी (फेफड़ों की जाँच), BP, ECG, एवं BMI की जाँच की गई।

शिविर में 74 लोगों की BMD कम मिली जोकि कमजोर हड्‌डीयो का संकेत है एवं फ्रेक्चर होने का डर है, तथा । 4 मरीज पहली बार उच्च रक्तचाप के पाये गये, चार मरीजों को पहली बार डाइबिटीज पाई गई। जो मरीज धूमपान करते थे या उनके परिवार में कोई धूम्रपान कर रहा है, उनमें 90% लोगों की फेफड़े की बीमारी पाई गई। इसके अलावा जो लोग मोटापे से ग्रसित थे, उनके जोड़ो की समस्या पाई गई। अंत में कैम्प के समापन के साथ कैम्प में सहयोग करने के लिए ओवर सीज़, लूपिन एवं मैक्लॉयड फार्मा के प्रतिनिधियों तथा डॉ० राकेशकुमार, डॉ० राहुल शर्मा, डॉ० मोनिका चौधरी, डॉ० कोमल एवं समस्त नर्सिंग-स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

अगले महीने से प्रत्यके महीने के तीसरे बुधवार को निः शुल्क कैम्प का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

डॉ० वी. बी. सिंह, डॉ० आत्माराम छिम्या, डॉ० सुभाषचन्द्र गौड़, के द्वारा हड़ियों को मजबूत करने, डाइबिटीज में खान-पान के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया, तथा वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य से सम्बिन्धित सवालो का निराकरण किया गया।

Author