









बीकानेर,समग्र शिक्षा अभियान द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं का मेडिकल कम असेंसमेन्ट कैम्प हल्दीराम राबाउमावि सूरसागर बीकानेर में 11 व 12 नवम्बर 2025 को आयोजित किया गया। समग्र शिक्षा बीकानेर के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जिले के समस्त ब्लॉको से कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत विशेष आवश्कयता वाले बालक-बालिकाएॅं हेतु असेसमेन्ट कैम्प का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया एवं इस कैम्प का निरीक्षण मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेन्द्र कुमार शर्मा, ने किया गया। प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी श्री कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि कैम्प में एलिम्को के विशेषज्ञों द्वारा बालक-बालिकाओं को ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, ब्रेल किट, बेल स्टिक, रोल्टर,बैशाखी, केलिपर, श्रवण यंत्र, एमआर किट देने हेतु बालक बालिकाओ को चिन्हित किया गया।
संदर्भ व्यक्ति (CWSN) अमित साध ने बताया कि उक्त कैम्प में कुल पंजीकृत 112 बालक-बालिकाओं को 149 अंग उपकरण से लाभान्वित किया जायेगा। इनमें में से एल्मिको द्वारा चिन्हित सीडब्ल्यूएसएन बालक-बालिकाओं को कृत्रिम अंग-उपकरण वितरण आगामी द्वितीय चरण में (अंग-उपकरण वितरण कार्यक्रम) में दिये जाने है। इस कैम्प में 10 मोटराइज ट्राईसाईकिल, 10 व्हील चेयर, 02 रोल्टर, 34 टीएलएम किट, 12 स्मार्ट फोन, 11 ब्रेल किट, 18 हियरिंग ऐड, 7 सी.पी. केयर, 02 ट्राईसाईकिल आदि हेतु कुल 149 उपकरण बालक-बालिकाओं को वितरित किए जायेगें। कैम्प में रोडवेज के पास बनवाने हेतु 63 आवेदन पत्र भरवाए गये। कैम्प के अन्त में संबंधित ब्लॉक के संदर्भ व्यक्ति, व ब्लॉकों मे कार्यरत संदर्भ व्यक्ति सीडब्लूएसएन, विशेष शिक्षक, एवं शिक्षको का विशेष सहयोग रहा एवं प्रधानाचार्य बजरंग लाल शर्मा, गिरीराज असोपा, महेश चौधरी, शिव खत्री चन्द्रकला चौधरी, भुवनेश्वर साध, सीताराम शर्मा, चित्रलेखा चौहान,हिमांशु बिश्नोई, योगेश स्वामी, राजीव प्रजापत डूंगरसिंह,गणेश लाल मोदी, दिनेश जनागल, निजामुदीन आदि द्वारा कार्यक्रम व्यवस्था सहयोग रहा।
