
बीकानेर,भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने 26 जुलाई को गुलाब कोठारी की किताब ‘गीता विज्ञान उपनिषद’ का विमोचन किया. इस दौरान CJI रमना ने मीडिया को लेकर कहा कि ‘तथ्यों को समाज के सामने पेश की जिम्मेदारी मीडिया की होती है.’ CJI ने कहा, “मीडिया हाउस को अपने प्रभाव और व्यावसायिक हितों का विस्तार करने के बजाए ईमानदार पत्रकारिता पर ध्यान देना चाहिए.