Trending Now




बीकानेर,माध्यमिक शिक्षा विभाग व श्री बीकानेर महिला मंडल उ मा विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 66वी जिला स्तरीय कूडो विद्यालयी टूर्नामेंट का समापन समारोह श्री बीकानेर महिला मंडल के सभागार में हुआ।
स्कूल प्रभारी विजय सिंह चौहान ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय 17 व 19 वर्षीय छात्र एंव छात्रा कूडो टूर्नामेंट के पुरुस्कार वितरण व समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक एसीबी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ( अध्यक्ष, कूडो बीकानेर), विशिष्ठ अतिथि डायरेक्टर महिला मंडल गजेन्द्र सिंह राठौड़ ( व. उपाध्यक्ष ), नगेन्द्र सिंह शेखावत ( उपाध्यक्ष), एडवोकेट श्रीभगवान मारू ( विधि सलाहकार) कार्यक्रम अध्यक्षता डॉ राहुल हर्ष के द्वारा माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ किया ।
गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने चार दिवसीय कूडो खेल का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 17 व 19 दोनों वर्गों में 35 से अधिक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भागीदारी की, मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने कूडो खेल की सफलता की जानकारी साझा करने के साथ मार्शल आर्ट का महत्व बताया तथा कूडो मे नये रिकॉर्ड कायम करने की शुभकामनाएं दी
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ राहुल हर्ष ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैदानी खेलों से स्वयं को फिट रखा जा सकता है खेलों के द्वारा हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
इस विद्यालयी कूडो टूर्नामेंट को सफल बनाने के रेन्शी प्रीतम सैन के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर की ए ग्रेड रैफरी सेंसेई सोनिका सैन ने मुख्य रैफरी की भूमिका निभाई तथा सेंसेई विजय सिंह चौहान, योगेश्वर बारासा, देवेंद्र सिंह, प्रियंका सिंह, नदीम हुसैन, ब्रह्मप्रकाश सरवटे, पार्थ व्यास ने जज, रैफरी का दायित्व निभाकर कूडो टूर्नमेंट का सफल आयोजन करवाया । संपूर्ण टूर्नामेंट शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्त चयनकर्ता संतोष शेखावत, विजयपाल बिश्नोई, प्रकाश नारायण, कलावती, संतोष व शा. शि. रमेश के देखरेख में किया गया।
17 व 19 वर्षीय छात्र, छात्रा वर्ग मे 18 कैटेगरी के विजेता खिलाडियों को गोल्ड, सिल्वर ब्रोंज मेडल्स अतिथियों द्वारा पहनाये गये।

Author