Trending Now

 

 

 

बीकानेर,मोमासर,आज श्रीडूंगरगढ़ MBDD की सक्रिय टीम ने साध्वी प्रमिला कुमारी जी से दर्शन कर व मंगल पाठ सुनकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया। सरपंच सरिता देवी संचेती व उपसरपंच जुगराज जी संचेती द्वारा बैनर अनावरण किया गया साथ ही टीम के इस प्रयास से ग्रामीणों में जागरूकता का संचार हुआ और आने वाले कार्यक्रमों के प्रति उत्साह देखने को मिला।

कैंप प्रभारी अशोक झाबक ने बताया स्थानीय लोगों ने टीम की इस पहल की सराहना की और अधिक से अधिक सहभागिता का आश्वासन दिया।
यह आयोजन टीम की समाजहित में निरंतर सक्रियता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।टीम ने गांव में जन जन तक पहुंच कर रक्तदान के प्रति जागरूक किया।

सहयोगी के रूप में तेरापंथ युवक परिषद् मोमासर, भोमिया दादा सेवा समिति, अणुव्रत समिति,आदि समाज के लोग मौजूद रहे।

Author