
बीकानेर,महापौर सुशीला कंवर को मिली अहम जिम्मेदारी डॉ अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में गठित केंद्रीय 16वें वित्त आयोग के लिए नगरीय निकायों के संदर्भ में आर्थिक नीति और सुझावों को लेकर अहम बैठक,राज्य सरकार ने बैठक के लिए किया पूरे राजस्थान में सिर्फ दो अध्यक्षों को अधिकृत,बीकानेर महापौर सुशीला कंवर के साथ नगर पालिका बग्गड़ से अध्यक्ष गोविंद राठौड़ होंगे बैठक में शामिल,निकाय की आर्थिक और प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर महापौर रही हैं सक्रिय,पहले भी कई मुद्दों पर न्यायालय के माध्यम से सरकार के सामने मनवाया है अपना लोहा