बीकानेर,नगर निगम बीकानेर एवं मारवाड़ जनसेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति पीबीएम जनाना अस्पताल परिसर में अस्थाई रैन बसेरे का शुभारंभ महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेव भोजक द्वारा किया गया।
सर्दियों में रोगियों के परिजनों को रात्रिकालीन रुकने को व्यवस्था को देखते हुए नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष अस्थाई रैन बसेरे बनाए जाते हैं। पीबीएम अस्पताल परिसर में नगर निगम द्वारा टेंट, गद्दे, रजाई सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है । मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए रोगियों के परिजनों को ठहरने के लिए सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई जाती है। नगर निगम द्वारा 4 स्थाई आश्रय स्थल भी संचालित है जो की मटका गली रेलवे स्टेशन के पास, सैटेलाइट अस्पताल परिसर, प्राइवेट बस स्टैंड परिसर एवं बीछवाल अग्निशमन केंद्र में स्थित है।
महापौर सुशीला कंवर ने बताया की नगर निगम द्वारा रैन बसेरे की व्यस्वता की गई है । रैन बसेरे में कोविड गाइडलाइन की पूरी पालना की जाएगी तथा मास्क भी उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।