Trending Now












बीकानेर,शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चल रहे सबका प्रयास अभियान के तहत आज नगर निगम बीकानेर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा शास्त्री नगर रेजिडेंशियल सोसायटी का सम्मान किया गया। केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशिका के अनुसार आज स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सोसाइटी का सम्मान किया जाना था। हनुमान वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने सोसाइटी के प्रबुद्धजनों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। महापौर ने बताया की केंद्र सरकार की निर्देशिका के अनुसार शास्त्री नगर रेजिडेंट सोसाइटी सबसे उचित सोसाइटी है। सोसायटी ने न सिर्फ स्वच्छता अपितु वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण तथा सीसीटीवी कैमरा एवं सुरक्षा द्वार लगाकर आदर्श सोसाइटी का उदाहरण प्रस्तुत किया है। सोसायटी वासियों ने सोसाइटी के पीछे चल रहे खुले नाले से आ रही दुर्गंध को समाप्त करने हेतु किये गए वृक्षारोपण से पूरा वातावरण स्वच्छ एवं शुद्ध हो गया है। सभी वाशिंदों ने मेरे अभियान मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी को सचमुच आत्मसात किया है। बिना किसी संस्थागत सहयोग के आपसी सहयोग से किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर पूरे बीकानेर को स्वच्छ एवं सुन्दर बीकानेर हेतु प्रयास करने चाहिए।

शास्त्री नगर रेजिडेंट सोसाइटी के सुरेश गुप्ता ने कहा की नगर निगम एवं महापौर जी द्वारा सोसाइटी के प्रयासों को प्रोत्साहन करने से सभी वासियों का उत्साहवर्धन हुआ है। मैं विश्वास दिलाता हूं की सोसाइटी आगे भी इसी तरह स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करती रहेगी।
कार्यक्रम में नगर निगम अधिकारी एवं कर्मचारी तथा शास्त्री नगर वासी सुरेश गुप्ता, केईएम रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेम खंडेलवाल, कुणाल कोचर, रोहित, महेश खंडेलवाल,मनोज जैन,संजय त्यागी,अशोक यादव,हरीश शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज पीपलवा ने किया।

Author