Trending Now












बीकानेर,निगम में मेयर और अधिकारियों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सचिव हंसा मीणा से विवाद को लेकर एक बार फिर मेयर सुर्खियों में हैं। इस बार भी मामला पुलिस तक पहुंच गया है।मीणा ने महापौर के खिलाफ बीछवाल थाने में चोरी, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है. चार महीने में मेयर के खिलाफ यह दूसरी एफआईआर है। दूसरी ओर मेयर ने भी मीणा के खिलाफ गबन की प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी कर ली है.

दरअसल इस बार विवाद कमरे और कार को लेकर है। हंसा मीणा को आवंटित वाहन मेयर को नहीं मिल रहा है। उस वाहन का दो माह का करीब 45 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया है। आयुक्त अरुण प्रकाश शर्मा ने वाहन को लेकर सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हालांकि, भुगतान के बिलों का सत्यापन खुद कमिश्नर ने किया था। हालांकि इस विवाद के चलते हमने मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित और सचिव हंसा मीणा से पूछताछ की.

Author