Trending Now

बीकानेर,तुम जियो हजारों साल में गूंजे तराने टाउन हॉल में अमन कला केंद्र द्वारा शुक्रवार को टाउन हॉल में फिल्मी दुनिया के सितारे अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र जीतेंद्र शत्रुघ्न सिन्हा विश्वजीत संजय खान रणधीर कपूर और अन्य कलाकारों की लंबी और स्वस्थ रहने की कामना करते हुए रंगारंग फिल्मी गीतों का कार्यक्रम तुम जियो हजारों साल कार्यक्रम आयोजित किया गया अमन कला केंद्र अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद मिढ्ढा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी थे अध्यक्षता संयुक्त रूप से एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम व डॉ मोहम्मद अबरार पवार पूर्व सीएमएचओ ने की विशिष्ट अतिथि संजय सांखला डॉ सीताराम गोठवाल डॉ प्रवीण चतुर्वेदी मो सदीक चौहान डॉ राकेश रावत डॉ दिनेश शर्मा डॉ हरमीत सिंह डॉ हिमांशु दाधीच डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी समुद्र सिंह राठौड़ एम आर कुकरेजा थे संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार सिराजू दिन खोखर एम रफीक कादरी राजेश अरोड़ा अनवर अजमेरी गोपिका सोनी दीप माला कैलाश खरखोदीया एम आर कुकरेजा प्रदीप खत्री डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी डॉ हिमांशु दाधीच डॉ दिनेश शर्मा डॉ राकेश रावत समुद्र सिंह राठौड़ ने इन कलाकारों पर फिल्माए गीत प्रस्तुत किए संचालन एम रफीक कादरी ने किया

Author