बीकानेर। स्वर्णकार समाज के मौसूण गौत्र आशापुरा सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को रानी बाजार के श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में समाज के प्रबुद्धजनों ने सामाजिक उत्थान और कुरूतिया त्यागने पर मंथन किया। इस मौके पर कुलदेवी, भगवती आशापुरा की संगीतमयी आरती, महाजोत, भक्ति संगीत, महाप्रसाद का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामावतार सोनी ने कहा कि सामाजिक परम्परा में कुलदेवी, ग्राम देवता के पूजन व वंदन का विधान व परम्परा है। देव वंदन पूजन करने से मनोविकार दूर होते है तथा आत्मबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि स्वर्णकार समाज अपने कला कौशल को अधिक विकसित करें तथा सामाजिक कुरीतियोंं, व्यसन तथा नशाखोरी की प्रवृृतियों व बुराइयों को दूर करें। समाज के सभी वर्ग व तबके के लोगों का सम्मान करें तथा उन्हें शिक्षा व स्व रोजगार के लिए प्रेरित करें। उन्होने अपने संदेश में समाज के युवाओं को स्वर्णकारी के कला कौशल के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज का नाम रोशन करने का संदेश दिया। समारोह के मुख्य वक्ता शिव नारायण मौसूण ने अपनेे संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय विकास की प्रमुख कड़ी होने के बाजवूद स्वर्णकार समाज उपेक्षा का शिकार है । उन्होने कहा कि देश प्रदेश की राजनीति में स्वर्णकार समाज के लोगों को अहम भागीदारी मिलनी चाहिए लेकिन हम एकजुट नहीं है,इसलिये राजनीति में अहम भागीदारी से वंचित है। उन्होने जोर देकर कहा कि प्रदेश में स्वर्णकार बोर्ड के गठन की आवाज सालों से उठाई जा रही है लेकिन सरकार इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही। समारोह में शिव शंकर सोनी समेत अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। समारोह में कुलदेवी आशापुरा के असलपुर, जोबनेर, जयपुर के पास पहाड़ पर स्थित मंदिर से देवी की जोत का लाइव प्रसारण किया गया । समारोहम में मां आशापुरा की आरती व भक्ति गीतों का गायन मयंक सोनी व मुकेश सोनी ने किया। शिवनारायण मौसूण के नेतृृत्व में नोखा, देशनोक, सुजानगढ़, श्रीडूंगरगढ़, नापासर, कोलायत और नागौर आदि स्थानों से आए बीकानेर शहर के बंधुओं ने सामूहिक पूजन किया। स्वर्णकार समाज मौसूण गौत्र की कुलदेवी आशापुरा के असलपुर, जोबनेर, जयपुर के पास पहाड़ पर स्थित मंदिर से देवी की जोत का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में शिव नारायण मौसूण ने बताया कि ग्राम पंचायत आंशलपुर ने आशापुरा मंदिर के लिए जमीन देने का वादा किया है। आशापुरा के मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है, शीध्र ही भामाशाहों के सहयोग से पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर नोखा के समिति अध्यक्ष शिव रतन मौसूण, ओम मौसूण, सुजानगढ़ के दीपक ने समाज के शिक्षा से वंचित लोगों को शिक्षा से जोडऩे, युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे, सामाजिक एकता को बढ़ावा देने और सामाजिक बुराइयों को दूर करने पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में नागौर के वरिष्ठ पत्रकार रामजी लाल सोनी, देशनोक के श्याम सोनी, राधेश्याम व शिव शंकर मौसूण, प्रेम डांवर, सुरेन्द्र मौसूण मीनाकर सहित मीनाकार, घडिया, जडिय़ा सहित सहित विभिन्न कार्यों में कार्यरत, सरकारी व अर्द्र्ध सरकारी व निजी स्तर पर कार्य करने वाले मौसूण सोनी समाज के बंधुओं न भागीदारी निभाई।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक