Trending Now












बीकानेर,हाल ही में जैसलमेर में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय मरू महोत्सव से मिस मूमल बनकर लौटी बीकानेर की बेटी गरिमा विजय का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। मैट्रिक्स इवेंट्स ने केईएम रोड़ स्थित रेस्तरां में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोटगेट थाने की सब इंस्पेक्टर सिरकौर थीं। सिरकौर व मैट्रिक्स इवेंट्स के डायरेक्टर शशिराज गोयल ने मिस मूमल को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। सिरकौर सहित संजना व नेहा ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। वहीं आकाश, विनय हर्ष, वल्लभ ओझा, प्रोफेसर भंवरलाल सहित विभिन्न क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान मिस मूमल की छोटी बहन पारुल को भी सम्मानित किया गया।

मैट्रिक्स इवेंट्स के डायरेक्टर शशिराज गोयल ने बताया कि गरिमा विजय संस्कृति की रक्षा के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है। जब एक तरफ फैमश होने के लिए युवाओं द्वारा भारतीय संस्कृति के विपरीत दिखावा किया जा रहा है। वहीं गरिमा सांस्कृतिक मूल्यों को सहेज रही है। गरिमा ने जैसलमेर में आयोजित मिस मूमल में हिस्सा लिया और पहली बार मिस मूमल के खिताब को जैसलमेर से बाहर निकाला।
सब इंस्पेक्टर सिरकौर ने गरिमा की इस उपलब्धि को लड़कियों के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि गरिमा की यह विजय पूरे बीकानेर की विजय है।
इस दौरान गरिमा विजय ने मिस मूमल बनने का सफर साझा किया। उन्होंने कहा कि वें हमेशा सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए कार्य करेगी। आने वाले समय में बीकानेर की बेटियों को भी इसी क्षेत्र में प्रशिक्षित करने का प्रयास करेगी।

Author