
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री डॉ.बी. डी. कल्ला ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अनेकों देशभक्तों ने अपना बलिदान दिया। देश की स्वतंत्रता के लिए देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अनेक सेनानी जेल गए और अंग्रेजों का विरोध किया। पूरे देश के साथ बीकानेर के परिवारों की तीन-तीन पीढ़ियां भी देश की आजादी के लिए जेल गई। इन देशभक्तों के त्याग और बलिदान के कारण ही हम अंग्रेजों की दास्तां से आजाद हुए।
इस अवसर पर जलदाय मंत्री ने कहा कि कोविड काल में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य किया गया। कोविड काल में राज्य की सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन, रेमेडिसिविर इंजेक्शन, जांच व दवाइयों के उचित प्रबन्धन किए गए, जिससे राज्य में मृत्यु दर कम रही और रिकवरी दर बढ़ी। डॉ. कल्ला ने कोविड काल में किए गए कार्यों के लिए कोविड वॉरियर्स व भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।
जलदाय मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी मॉडल स्कूल और जनता क्लीनिक का आमजन को फायदा मिला है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी ऐतिहासिक योजना प्रारम्भ की गई है।
डॉ कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बजट में बीकानेर को अनेक सौगातें दी गई हैं। इन सभी का समयबद्ध क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने बीकानेर शहर में 600 करोड़ रुपये की वृहद पेयजल योजना के बारे में बताया और कहा कि इससे वर्ष 2052 तक कि पेयजल आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकेगी।