Trending Now


बीकानेर, पीबीएम चिकित्सालय के शिशु विभाग सभागार में अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार वर्मा तथा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मातृ शिशु स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से नवजात शिशुओं को प्रदान की जाने वाली हेपेटाइटिस बी, बीसीजी तथा पोलियो बर्थ डोज वैक्सीन संबंधी गैप, लेबर रूम में संचालित प्रसव वॉच सॉफ्टवेयर में संस्थागत प्रसव की प्रविष्टियां पर आवश्यक चर्चा करते हुए सुधारात्मक कार्यवाही पर बल दिया गया। इसके अतिरिक्त मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु समीक्षा एवं मॉडल टीकाकरण केंद्र पर भी चर्चा की गई।
बैठक में पीबीएम चिकित्सालय के उपअधीक्षक डॉ गौरी शंकर जोशी, विभागाध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति रोग, विभागाध्यक्ष शिशु औषध विभाग, एसएनसीयू प्रभारी डॉ मुकेश बेनीवाल, प्रतिनिधि पीएसएम विभाग, शहरी नोडल अधिकारी डॉ मुकेश जनागल, विश्व स्वास्थ्य संगठन सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ अनुरोध तिवारी, जिला नोडल अधिकारी मनीष गोस्वामी, क्वालिटी मैनेजर सुनील सेन, सहायक सांख्यिकी अधिकारी विनीत पुरोहित एवं जपाइगो के प्रोग्राम अधिकारी उपस्थित रहे।

Author