
बीकानेर,खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने जन भावनाओं को सर्वोपरि रखते हुए पंचायतों के पुनर्गठन में लगाया पॉलिटिकल मास्टर स्ट्रोक खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में दो नवीन पंचायत समितियां का किया गया गठन
छतरगढ़ व पेमासर बनी नई पंचायत समितियां
पंचायतों के पुनर्गठन में क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन पर रखा विशेष फोकस
पंचायत समितियां के नवीन पुनर्गठन से खाजुवाला विधानसभा क्षेत्र के भौगोलिक परिदृश्य में भी होगा बदलाव
अब खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में कुल चार पंचायत समितियां हो गई है पहले से खाजूवाला व पुगल पंचायत समितियां है अब छतरगढ़ व पेमासर नई पंचायत समितियां बनी।
जिसमें दो नई और दो पुरानी पंचायत समितियां है
पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने के लिए भाजपा ने पुनर्गठन का निर्णय लेकर उठाया बड़ा कदम
पंचायत चुनावों में सत्ता पक्ष को मिलेगा फायदा
चारो पंचायत समितियां में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन का समन्वय व तालमेल बनाए रखने पर विधायक डॉ मेघवाल की चारों हो रही है प्रशंसा
अब लोगों को पंचायत समितियां कम दुरी पर बनने से सुलभ न्याय व विकास के नये आयाम स्थापित होंगे इन पंचायत समितियों में अब होगा वार्डों का गठन