Trending Now












बीकानेर,बीकानेर में आज अनंत श्री विभूषित ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्री गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाभाग के 81वें प्राकट्य दिवस के अवसर पर आदित्य वाहिनी बीकानेर की ओर से निराश्रित गोवंश को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया। मंदिरों में पूजा अर्चना हनुमान चालीसा हरिकीर्तन के कार्यक्रम विभिन्न मन्दिरों में आयोजित किये गये। पर्यावरण की रक्षा सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम श्री बड़ा गणेश मंदिर नत्थूसर गेट के बाहर रखा गया। इसमें आदित्य वाहिनी बीकानेर के सदस्य गण एवं मंदिर पूजारी श्री कैलाश रामावत ने वृक्षारोपण कर युवाओं को और वृक्ष लगाने व उनकी देखभाल करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में सुरेन्द्र व्यास (भाईजी), दिलीप जोशी. बंशीधर राजपुरोहित, मोहित सुथार तथा नारायण सुथार आदि ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। गोवर्धन साँखला व रामदयाल पुरोहीत ने श्रम दान दिया ।

मानवेन्द्रसिंह शेखावत संयोजक, उत्तर राजस्थान, आदित्य वाहिनी ने बताया कि आज का दिन ‘राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में मनाया जाता है। और युवावर्ग को सनातन धर्म की ओर प्रेरित करने के लिए धार्मिक आचरण व गौवंश की सेवा तथा पर्यावरण की रक्षा हेतु वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाता है।

Author