
बीकानेर,जयपुर जोधपुर बाइपास पुलिया के नीचे भीषण आग,पूरे इलाक़े में हड़कम्प, रेलवे ट्रेक के पास झाड़ियों में आग, आसमान में में से देखी जा सकती आग की लपटें ,दमकल ओर पुलिस विभाग की गाड़ियाँ मोके पर, इस ट्रेक की सभी ट्रेने रोकी गयी, जेएनवी थाना अधिकारी सीआई महावीर बिशनोई के नेतृत्व में आग पर क़ाबू पाने का प्रयास जारी, आग ने आसपास के जंगल को भी लिया अपनी चपेट में