बीकानेर,भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा, श्री विप्र महासभा एवं ब्राह्मण अन्तर्राष्ट्रीय संगठन के तत्वावधान में श्रावण मास पूजन अनुष्ठान के अन्तर्गत 20 अगस्त 2023 रविवार को धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर, कोटगेट, बीकानेर के प्रांगण में प्रातः 9ः30 बजे से 108 शिवलिंगों का सामूहिक पूजन एवं रूद्रीपाठ के साथ दुग्ध धारा से रूद्राभिषेक का दिव्य एवं भव्य आयोजन होगा।
आयोजन प्रभारी लीलाधर आसोपा ने बताया कि यह सामूहिक पूजन अनुष्ठान 11वें चातुर्मास अनुष्ठान एवं 41 वें श्रावण मास पूजन अनुष्ठान के अन्तर्गत स्वामी श्री विशोकानन्द भारती जी महाराज के सान्निध्य में एवं 11वें चातुर्मास अनुष्ठान एवं 41 वें श्रावण मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पं. श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा, राष्ट्रीय संयोजक – श्री विप्र महासभा एवं राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अन्तर्राष्ट्रीय संगठन) की मंगल उपस्थिति में किया जा रहा है।
सजेगा मंडप 108 शिवलिंगों पर दुग्ध धारा से होगा अभिषेक
कार्यक्रम संयोजक इंजी. रजत दाधीच ने बताया कि धनीनाथ गिरी मठ के प्रांगण में 108 पूजन के मंडप बनेगे। जिसमें हर मंडप में शिवलिंग, शिव दरबार का फोटो, पूजन की थाली, सम्पूर्ण पूजन सामग्री, अभिषेक हेतु दुग्ध, अभिषेक हेतु आदि होंगे। जिसमें प्रत्येक परिवार अपने हाथों से सम्पूर्ण पूजन, अभिषेक वैदिक मंत्रोच्चार, रूद्री पाठ के साथ करेगा।
विद्वान आचार्यों के द्वारा पूजन एवं रूद्रीपाठ
108 शिवलिंगों का सामूहिक पूजन अनुष्ठान विद्वान आचार्यों द्वारा कराया जायेगा। वेद शास्त्री पं. प्रकाश शर्मा एवं शास्त्री श्री कैलाश जाजड़ा के नेतृत्व में 11 पंडितों द्वारा शिव दरबार के पूजन के रूद्रीपाठ का स्व-स्वर वाचन होगा। जिसमें 108 शिवलिंगों पर एक साथ दुग्ध धारा चलेगी यह दिव्य दर्शन होगा जब एक साथ 108 शिवलिंगों पर रूद्रीपाठ के साथ अभिषेक करने एवं दर्शन का दिव्य लाभ मिलेगा। पूजन अनुष्ठान के दौरान हरिद्वार के स्वामी राघवानंद सरस्वती जी महाराज भी उपस्थित रहेंगे तथा उनका प्रवचन लाभ प्राप्त होगा।
दिव्य अनुष्ठान
यह सामूहिक पूजन अनुष्ठान दिव्य अनुष्ठान है जो 11वें चातुर्मास अनुष्ठान एवं 41वें श्रावण मास पूजन अनुष्ठान के अन्तर्गत आहूत किया जा रहा है। 108 सामूहिक पूजन का अनुष्ठान दिव्य अनुष्ठान है। लगातार 11 चातुर्मास एवं लगातार 41 श्रावण मास पूजन अनुष्ठान होना भगवान शंकर की असीम अनुकम्पा से ही सम्भव है। इस पूजन अनुष्ठान में सहभागी बनने वाले परिवार को 108 शिवलिंगों के पूजन के लाभ के साथ चातुर्मास एवं श्रावण मास अनुष्ठान का लाभ भी मिलेगा। विद्वान आचार्यों द्वारा पूजन अनुष्ठान होना इसकी दिव्यता का ओर अधिक आलौकिक एवं प्रकाश मान बनायेगा।
अनुष्ठान का दर्शन मात्र ही दिव्य होगा तथा दर्शनार्थियों के लिए पूजन की विशेष व्यवस्था
108 शिवलिंगों के साथ शिव दरबार का पूजन 108 दुग्ध धारा से अभिषेक, विद्वान आचार्यों द्वारा स्व स्वर रूद्री पाठ यह दिव्य दर्शन होंगे। जिसमें उपस्थित होकर दर्शन करने वाला सौभाग्यशाली ही होगा। इस पूजन अनुष्ठान में आने वाले दर्शनार्थियों हेतु एक अलग शिवलिंग मंडप की स्थापना की जाएगी, जिसमें पंडितों द्वारा दर्शनार्थियों को संक्षिप्त पूजा संकल्प सहित करवाई जायेगी, जो 108 शिवलिंगों की पूजन की फलदायी होगी।
अनुष्ठान में संतों का आशीर्वाद
सह प्रभारी प्रवीण दाधीच एवं सहसंयोजक श्री शंकरलाल जोशी ने बताया कि श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच का चातुर्मास अनुष्ठान एवं श्रावण मास पूजन अनुष्ठान निर्वाण पीठाधीश्वर, महामण्डलेश्वर राजगुरू 1008 स्वामी श्री विशोकानन्द भारती जी महाराज के आशीर्वाद एवं सान्निध्य में धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर, कोटगेट, बीकानेर के प्रांगण में शुरू हुवा। जिसमें प्रतिदिन पूजन, अभिषेक, शिव महापुराण का वाचन, जप, ध्यान आदि श्री दाधीच द्वारा स्वयं किये जा रहे है।
11 हजार अभिमंत्रित शिव दरबार तस्वीरों का होगा वितरण
सहप्रभारी कैलाश ओझा एवं गिरीराज रतन तिवाड़ी ने बताया कि अनुष्ठान के अन्तर्गत 11 हजार शिव दरबार की तस्वीरों का सवा लाख मंत्रों से जप करवाकर अभिमंत्रित किया गया है। इन तस्वीरों को सभी सनातन धर्मावलम्बियों को वितरण किया जाएगा।