Trending Now




बीकानेर,शहर में चोरी और छीना-झपटी की वारदातें थम नहीं रही है। हर तीसरे दिन छीना-झपटी की एक वारदात हो रही है। गुरुवार सुबह घर से टहलने गए व्यक्ति से बाइक पर आए नकाबपोश मोबाइल छीन कर ले गए। पीड़ित ने बीछवाल थाने अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
करणीनगर लालगढ़ बी-234 निवासी कन्हैयालाल पुत्र गंगाराम पंवार रोजाना की तरह गुरुवार सुबह घर से टहलने निकले थे। टहलते हुए जब वेटेरनरी कॉलेज के पास पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर दो युवक आए। युवक कन्हैया लाल के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए।

बुजुर्ग पहुंचा थाने तो कहा नौ बजे आना
पीड़ित कन्हैयालाल के साथ सुबह पांच बज कर 35 मिनट पर वारदात हुई। साढ़े छह बजे वह बीछवाल थाने पहुंचा। यहां बैठ जवान ने नौ बजे आने का कह कर टरका दिया। बाद में बुजुर्ग नें अपने मित्र विजय कोचर को आपबीती बताई। इसके बाद पीड़ित ने संभागीय आयुक्त को वारदात की इत्तला दी। संभागीय आयुक्त के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

पुलिस की देरी से बच निकले बदमाश
वारदात की सूचना देने के बावजूद पुलिस ने देरी की, जिससे बदमाश बच निकलने में कामयाब हुए। संभागीय आयुक्त के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने पीड़ित से संपर्क किया। पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Author