
बीकानेर,आज रात मारवाड़ जन सेवा समिति की बैठक हुई उसमें निर्णय ली या गया की हर साल की भांति इस साल भी पूनरासर पैदल यात्रियों के लिए राम रतन जी की प्याऊ पर निशुल्क कैंप लगाया जाएगा दिनांक 20 वह 21 को इसमें ठंडा जल चाय नाश्ता खाना मेडिकल व्यवस्था की जाएगी इस अवसर पर रमेश व्यास ने बताया की पुनरासर पैदल यात्रियों के लिए लगभग 15 वर्षों से मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा निशुल्क कैंप लगाया जाता है जनसंयोग से मदन गोपाल व्यास कृष्ण गोपाल व्यास धनराज व्यास उमेश व्यास पवन विकास जीनू आदि लोग उपस्थित थे