
बीकानेर,रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने बताया गया कि जयपुर से इलाहाबाद एक ट्रेन प्रतिदिन चलती है इसके विस्तार की मांग रेलसेवा संघर्ष समिति श्री डूंगरगढ़ द्वारा समय-समय पर रेल मंत्री सांसद महोदय से की गई थी ।माननीय मंत्री महोदय अर्जुन राम जी के प्रयास से रेल सेवा इलाहाबाद जयपुर का विस्तार वाया सीकर चुरू रतनगढ़ राजलदेसर श्री डूंगरगढ़ होते हुए बीकानेर रेल चलाने के आदेश रेल विभाग द्वारा जारी किए गए थे ।और टाइम टेबल भी निश्चित किया गया था । इसके लिए माननीय रेल मंत्री और केंद्रीय मंत्रीअर्जुन राम जी का हार्दिक स्वागत किया गया लेकिन कोरोनावायरस के कारण रेल सेवा शुरू नहीं हो सकी। अब अन्य सभी क्षेत्रों में रेलगाड़ियां शुरू हो रहीहै ।अतः बीकानेर से प्रयाग राज इलाहाबाद वाया जयपुर ट्रेन के लिए जो आदेश जारी पहले किए थे उसके अनुसार बीकानेर से जयपुर इलाहाबाद तक रेल सेवा शुरू की जाए तथा ताकि आमजन तीर्थयात्री बृज की यात्रा व प्रयागराज तीर्थ तथा ताजमहल का भी दीदार सुगमता से कर सकेंगे ।