Trending Now




बीकानेर,आज राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में “शहीद दिवस” का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी ने छात्राओं को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहीद गाथा का वर्णन करते हुए इसके महत्व को समझाया। जिसके पश्चात शहीदों के लिए पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सभी संकाय सदस्यों व छात्राओं ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की ।जिसके पश्चात एक शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संकाय सदस्य डॉक्टर संजू श्रीमाली ने सभी उपस्थित जनों को शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए तथा उनकी शहादत का सम्मान करते हुए शपथ ग्रहण करवाई ।

इसी के साथ महाविद्यालय की एनएसएस इकाईयों के बीच शहीद दिवस पर पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेता रही छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ सुनीता गहलोत ,डॉक्टर अंजली शर्मा व अमृता सिंह तथा महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य तथा एनएसएस की स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।

Author