Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के अमर सेनानी शहीद भगत सिंह की 118वीं जयंती रविवार को सुर्दशना नगर स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में मनाई गई। शहीदे आजम के तैलचित्र पर पुष्पाँजलि अर्पित करते हुए उनके अमर बलिदान का स्मरण किया गया।  पुष्पा तँवर ने भगत सिंह की जीवनी का वाचन किया एवं देशभक्ति कविताएँ सुनाईं। शंकर सेवग ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि युवा स्वतन्त्रता सेनानी शहीद भगत सिंह सच्चे देशभक्त थे भारतीयों पर अंग्रेजों द्वारा हो रहे अत्याचार के खिलाफ उन्होंने  आवाज उठाई और अपने देश के लिए हंसते-हंसते फाँसी पर चढ़ गये।  आनंद कुमार शुक्ला ने कहा कि शहीद भगत सिंह एवं उनके जैसे अमर शहीदों के प्राणोत्सर्ग  की बदौलत हम आजादी की सांसें ले रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि युवा वर्ग अमर शहीद भगत सिंह से प्रेरणा ग्रहण कर देश की सेवा करे। इस अवसर पर पूजा देवड़ा, नीता शर्मा, आशा जांगिड़, भावना जांगिड़, दिव्या अरोडा़, टीना लोहिया, अनुराधा सोनी भानू देवड़ा, संगीता शुक्ला व अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

Author