
बीकानेर,शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में एक विवाहित अपने घर में जली हुई हालत में मिली हॅै। जिसके चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि एकता नगर में रहने वाली मनीषा अपने घर में जली हुई अवस्था में मिली। सूचना पर सीओ श्रवण दास संत,थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह पहुंचे और असहाय सेवा संस्थान व खिदमतगार खादिम सोसायटी के सेवादारो को मौके पर बुलाकर शव को पीबीएम की मोर्चरी भिजवाया है। जानकारी मिली है कि मृतका 30 वर्षीय मनीषा के तीन बच्चे है। पति मांगीलाल ने बताया कि करीब साढ़े दस बजे उसकी पत्नी मनीषा घर पर अकेली थी। इस दौरान किसी ने उसे जलाकर मार दिया। जब जलने की बदबू आई तो आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को फोन करके बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक कमरे में मनीषा अर्द्ध जली हालत में पड़ी मिली। सीओ श्रवण दास संत के अनुसार प्राथमिक पड़ताल में किसी प्रकार की कलह का मामला तो नहीं लग रहा है। फिर भी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया है। जिसने कमरे सहित मकान के कौने कौने से साक्ष्य जुटाएं है।