
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगड थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने कुंड में कूदकर अपनी जान दे दी। इस मामले में मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल वालों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पति बाबूलाल, जेठ हनुमान प्रसाद व सास परमा देवी ने विवाहिता के साथ शादी के बाद से दहेज की मांग को लेकर मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे तंग-परेशान होकर विवाहिता नीतू ने पानी के कुंड में कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए, 304बी के तहत मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार कर रहे हैं।