
बीकानेर,धनतेरस के दिन जिले से दुखद खबर सामने आयी है। जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विवाहिता और बच्चे के डिग्गी में डूबने की खबर सामने आयी है। घटना लालमदेसर से जुड़ी है। जहां पर देर रात को एक विवाहिता अपने पांच वर्षीय बेटे की डिग्गी में डूबने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार सुबह करीब तीन बजे के आसपास की घटना है। जहां पर 25 वर्षीय सुमन पत्नी श्रवणराम और उसके बेटे नरेन्द्र की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। इस सम्बंध में पुलिस ने विवाहिता के पीहर पक्ष को भी सूचना दे दी है।