
बीकानेर। जिले के जामसर थाना इलाके में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने गला दबाकर मारने का आरोप पीहर पक्ष ने लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खारा जामसर में रहने वाले जगदीश पुत्र अखाराम जाति भाट ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि मेरी बहन मैना को उसके ससुराल ने 16 जून को दोपहर को गला दबाकर उसको मौत के घाट उतारा दिया है। पुलिस ने जगदीश की रिपोर्ट पर ससुराल पक्ष के किशनाराम पुत्र सागरराम जाति भाट निवासी हाल खारा के खिलाफ धारा 302 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांख् गौरव उनि थानाधिकारी को दी गई है।