Trending Now

उदासर बीकानेर के निवासी खेमचंद सुथार (बबलू) पुत्र मगन लाल सुथार ने कोमल पुत्री ओमप्रकाश सुथार निवासी देशनोक के साथ विवाह बिना किसी दहेज के एक रू नारियल से दिनाक 10.04.22 को किया। खेमचंद सुथार ओर उनके पूरे लदरेचा परिवार ने बहुत ही सहरानीय कार्य करते हुऐ समाज के अन्य लोगो को बहुत ही अच्छा संदेश दिया है।पूरा परिवार धन्यवाद का पात्र है।नव-दम्पति को बहुत-बहुत बधाई और नवजीवन की शुभकामनाएं।

Author