Trending Now












बीकानेर,श्राद्ध पक्ष के दौरान बीकानेर के शहरी क्षेत्र में अनेक स्थानों पर मिठाई व नमकीन की अस्थाई दुकानें खुल गई। जस्सूसर गेट के अंदर के क्षेत्र ने मिठाई बाजार का रूप ले लिया। क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक दुकानें खुली है।
बिन्नाणी चैक में वर्षों से श्राद्ध पक्ष में मिठाई की दुकान खोलने वाले मुरलीधर छंगाणी उर्फ सैळा महाराज ने बताया कि आम दुकानों से मिठाई व नमकीन रियायती मूल्य पर दिया जाता है। मिठाई व नमकीन में गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाता है। जस्सूसर गेट के बाहर बिन्नाणी निवास में 15 दिवसीय अस्थाई मिठाई की बड़ी दुकान खुल गई इसको गौ सेवा से जुड़े स्वर्गीय किशन राठी ने करीब 3 दशक से अधिक समय पूर्व शुरू किया था। इस मिठाई की दुकान में करीब दो दर्जन से अधिक लोग मिठाई व नमकीन बनाने में लगे हैं । इसके अलावा जस्सूसर गेट के अंदर अनेक समितियों, स्वयं सेवी संस्थाओं ने स्टाॅले लगाई है। मोहता चैक, बड़ा बाजार, दम्माणी चैक, नत्थूसर गेट के बाहर, दाऊजी रोड, गंगाशहर मुख्य बाजार सहित शहर के विभिन्न इलाकों के साथ सार्दुल गंज में श्राद्ध पक्ष के दौरान अस्थाई दुकानें लगी है। तीन दिवसीय विशाल

Author