Trending Now












बीकानेर, श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी गुरु जी द्वारा बीकानेर शाखा में कई सेवा कार्य आयोजित किए गए। गुरु जी द्वारा सत्संग भवन की शाखा में राम नाम का सवा घंटे का सत्संग किया गया और सवामणी के प्रसाद का वितरण किया गया। गुरु जी द्वारा आर्शिवचनों में कहा गया कि अपने माता-पिता की सेवा करने पर बल दिया और निर्मल व असहायों की सेवा करने को ही सबसे बड़ा मानव धर्म बताया।गुरू जी द्वारा कहा गया कि मुझे घर चाहिए आश्रम नहीं। मूर्ति की पूजा करने की बजाय अपने माता-पिता की पूजा करें और घर को ही स्वर्ग बनाएं। बच्चों में अच्छे संस्कारों को विकसित करें और बड़ों का आदर व सेवा करना सिखाए। अंग्रेजी शिक्षा के साथ-साथ सनातन शिक्षा पर भी जोर दें।

इसके साथ साथ बीकानेर की कई समाजसेवी व पत्रकारों को सम्मानित करने का कार्य भी श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा किया गया। जिसमें भाग्य नंदनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत, शहर कांग्रेस सचिव संतोष परिहार pro हरिशंकर आचार्य,, थार एक्सप्रेस न्यूज़ के संपादक लूणकरण जी छाजेड़, निष्पक्ष कलम के संपादक नरेश मारू, ओम एक्सप्रेस न्यूज़ के संस्थापक ओम दैया, दैनिक नवज्योति के पत्रकार नीरज जोशी, उमेश मोदी और राम झरोखा कैलाश धाम के महंत श्री सरजू दास जी महात्मा जी जी महाराज उपस्थित रहे। सभी को सम्मान प्रतीक, मास्क, सैनिटाइजर, परफ्यूम व लड्डू का प्रसाद वितरण कर सम्मानित किया गया। इसके साथ गौ प्रेमी व ब्रह्मलीन संत श्री दुलाराम जी कुलरिया के 88 में जन्मदिवस पर भागीरथी नंदनी संस्था के साथ मिलकर सुजानदेसर गोचर भूमि में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति की तरफ से समिति के अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी, पर्यावरण संरक्षक अभिषेक गुप्ता, उषा गुप्ता, वैभव व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा लगातार लंगर सेवा जारी है। आज रविवार को सत्संग भवन में 537वां लंगर लगाया गया। लंगर मे हल्वा, चुरमा, मठ्ठी व दुध के प्रसाद का वितरण किया गया। समिति द्वारा सेवाएं श्री गुरु अर्जुन दास, चानन राम छाबड़ा, हुक्मी देवी, संगठन मंत्री सतपाल कोर अनुज मल्होत्रा, छिंदर पाल सिंह, आशा रानी, एमडी सतीश, राजरानी, दिया, खुशी, निशा,अभिषेक निर्वाण, सुमन, साहिल, देवेंद्र, संजू, नरेश पण्डित व अन्य सदस्यों द्वारा दी गई। सभी ने तन मन से सेवा दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष -श्री गुरु अर्जुन दास जी

Author