बीकानेर,जस्टिस पीके लोहरा सम्मान समारोह समिति के तत्वावधान में लोकायुक्त राजस्थान जस्टिस पीके लोहरा का नागरिक अभिनंदन समारोह गोदावरी पैलेस रानी बाजार बीकानेर में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के मुख्य आतिथ्य एवं समिति के संरक्षक जनार्दन कल्ला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आगाज पुजारी बाबाजी, विजय ओझा आदि द्वारा वैदिक मन्त्रों एवं स्वस्तिवाचन तिलकार्चन से किया गया। समिति के संरक्षक जनार्दन कल्ला ने लोकायुक्त राजस्थान जस्टिस पीके लोहरा एवं नीरज के पवन को साफा पहनाकर स्वागत किया एवं स्वागत संबोधन दिया। समिति के अध्यक्ष महेन्द्र आचार्य ने अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया । समिति के सचिव विनोद जोशी ने अभिनन्दन पत्र का वाचन किया एवं सामूहिक रूप से जस्टिस पीके लोहरा लोकायुक्त राजस्थान को भेंट किया। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने सभी अतिथियों को श्रीफल भेंट किया एवं बताया बीकानेर की विभिन्न औद्योगिक, व्यापारिक, शैक्षणिक संस्थाओं ने अपने अंदाज में अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त ने जस्टिस पीके लोहरा लोकायुक्त के रूप में प्रथम बार बीकानेर पधारने पर बधाई दी एवं बीकानेर की जनता की सेवा का संकल्प व्यक्त करते हुए आम जनता को स्वच्छता अभियान चलाने का आव्हान किया। अभिनन्दन के बाद जस्टिस पीके लोहरा लोकायुक्त ने अपने संबोधन में कहा राजकीय ,स्वायत्त शासन के कार्यालय में पारदर्शिता लाने एवं भ्रष्टाचार मुक्त, स्वच्छता पूर्वक कार्य सुनिश्चित कराने का दायित्व मिला है ।मैं बीकानेर की जनता को प्रशासन में पारदर्शिता लाने प्रयास करने का वादा करता हूं। समिति के अध्यक्ष महेन्द्र आचार्य ने सभी का धन्यवाद किया । इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के द्वारकाप्रसाद पचीसिया, वीरेंद्र किराड़ू, शिवरतन पुरोहित, के के मेहता, दिलीप रंगा, अजय सेठिया, मनी चांडक, विकास पारख, विपिन मुसरफ, गौरव मूंधड़ा, दाल मील एसोसिएशन के राजकुमार पचीसिया, माहेश्वरी समाज के श्रीराम सिंघी, ओमप्रकाश करनानी, अश्विनी पचीसिया, होटल एसोसिएशन के प्रकाश ओझा, राजस्थान वूलन इंडस्ट्री एसोसिएशन के कमल कल्ला, तेल मिल एसोसिएशन के सतीश गोयल, विजय नौलखा, राजस्थान टाइल्स मैन्यू एसोसिएशन के जगमोहन मोदी, रामकिशन राठी, अखिल भारतीय पुष्टीकर सेवा परिषद, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अजय पुरोहित, रमक झमक, मकसूद अहमद, बिट्ठल बिस्सा, आदर्श शर्मा, राजपूत समाज के जीतू रायसर, अनिल आचार्य, राजेश आचार्य, श्री पुष्करणा ब्राह्मण शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास समिति आदि ने अभिनन्दन किया ।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक