Trending Now












बीकानेर,शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक बीकानेर के हैप्पी अवर्स में संपन्न हुई । ट्रस्ट अध्यक्ष आर के शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मौन रख श्रद्धांजलि दी । ऐजेंडे अनुसार 20 मार्च को संपन्न बैठक की कार्यवाही का ऊँकार ध्वनि से अनुमोदन किया गया । ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सी के शर्मा ने 13 अक्टूबर तक के लेखों का ब्यौरा दिया । उदयपुर निवासी महामंत्री के के शर्मा ने बंधु ट्रस्ट की अन्य गतिविधियों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कहा कि रजत जयंती वर्ष में ट्रस्ट की अन्य गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा । हरीश बी शर्मा ने लेखक संवाद व जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम ट्रस्ट के माध्यम से किए जाने का प्रस्ताव दिया जिसे स्वीकार करते हुए ट्रस्टी प्रसन्न कुमार शर्मा को संयोजक नियुक्त किया । जोधपुर के नवदीप शर्मा व जगदीश हटीला ने जोधपुर क्षेत्र में सामाजिक एकजुटता के लिए प्रबुद्धजन सम्मेलन सहित अन्य गतिविधियों का संचालन करने का प्रस्ताव दिया जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए वर्ष 2022 के अंत तक इस आयोजन को करने का निर्णय लिया गया । चार्टर्ड अकाउंटेंट के डी सेवग ने ट्रस्ट की गतिविधियों को और बढ़ाने के लिए ट्रस्ट के संचित कोष का निवेश अन्य योजनाओं में करने की सलाह दी जिसके ब्याज से अधिक राशि मिल सके और उसे समाज हित में उपयोग लाई जा सके । ट्रस्ट के रजत जयंती के अवसर पर बीकानेर जोधपुर पाली उदयपुर भीलवाड़ा अजमेर जयपुर जैसलमेर सहित अन्य स्थानों पर संवाद कार्यक्रम किए जाने का निर्णय भी किया गया । बैठक में शरद शर्मा, कनय शर्मा व भुवनेश ने भी विचार व्यक्त किए । अध्यक्ष आर के शर्मा के संबोधन के बाद बैठक सम्पन्न हुई ।

Author