Trending Now




बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत के ग्रामीण दौरे के दौरान गुरूवार को गांव ऊपनी में कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें सर्मथन देने से क्षेत्र में अनेक चर्चाएं चल पड़ी है। कांग्रेस प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा के पैतृक गांव होने एवं गत चुनावों तक उनके साथ रहने वाले गांव के कई वरिष्ठ नागरिकों द्वारा भाजपा के पक्ष में आने से भाजपा के मजबूत होने का दावा भाजपा नेताओं द्वारा किया जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता किशनाराम गोदारा के प्रयासों से गांव के नोरंगसिद्ध, मालाराम तर्ड, पूर्व सरपंच श्रीरामनाथ सिद्ध, रेंवतनाथ सिद्ध, डूंगरनाथ सिद्ध, अखाराम गोदारा, रूपाराम गोदारा, आईदान सिद्ध, खेतनाथ सिद्ध, मोहननाथ सिद्ध, ताजूनाथ सिद्ध, पेमाराम नाई, ख्यालीराम नायक, लेखराम सिद्ध आदि ने भाजपा नेताओं को माल्यापर्ण किया। इस मौके पर भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी भी मौजूद रहे एवं इन सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भाजपा परिवार में स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे एवं भाजपा प्रत्याशी को साथ देने का आश्वासन दिया। किशनाराम गोदारा ने आभार जताया एवं इस मौके पर कुंभाराम सिद्ध, रामगोपाल सुधार, विनोद गिरी गुंसाई सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे। गांव ऊपनी के भाजपा कार्यकर्ता रतिराम गोदारा ने सभी का आभार जताया।

चार दिनों तक घर-घर पहुंचेगें भाजपाई

भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत का क्षेत्र के गांवों में जनसर्मथन सभाओं का दौरा त्योहार के दौरान रोका गया है। सारस्वत ने अब 10 नवम्बर से 13 नवम्बर तक गांवों में जनसम्पर्क सभाओं के बजाए अपने समस्त कार्यकर्ताओं को महा जनसम्पर्क अभियान के लिए निर्देशित किया है। सारस्वत ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी 10 से 13 नवम्बर तक अपने बूथ, गांव एवं वार्ड में कम से कम 50 घरों में सम्पर्क करने की अपील की है।

Author