बीकानेर,सिंथेसिस के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया कि 14 मई को कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा आल राजस्थान के लिए जैट की परीक्षा आयोजित की गई। जिसके माध्यम से एग्रीकल्चर, होर्टीकल्चर, फारेस्ट्री आदि कालेजों में एडमिशन होंगे। कल घोषित रिजल्ट में संस्थान से मानवेंद्र सिंह ने सम्पूर्ण राजस्थान में 23 वीं रैंक प्राप्त की है। इनके पिता शिव नारायण सरकारी कर्मचारी व माता नीलम लांबा गृहणी है। इनके नीट परीक्षा में भी उच्च अंक अपेक्षित है।
अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालो में सुमन कुमावत, नव्या शर्मा, सुलोचना चौधरी, अशोक सारण, अर्चना चौधरी, हिमांक जोशी, सुभाष सुथार और रितु बारूपाल है।