
बीकानेर,मालू भवन में तेरापंथ युवक परिषद,श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आयोजित मंत्र दीक्षा कार्यशाला एवं शपथ ग्रहण समारोह साध्वी संगीतश्रीजी एवं डॉ परमप्रभाजी के पावन सानिध्य में आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ज्ञानशाला के बच्चों ने आत्मशुद्धि, सेवा, संस्कार और संयम के भावों को आत्मसात करते हुए मंत्र दीक्षा प्राप्त की तथा तेयुप संगठन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों ने शपथ ग्रहण कर भविष्य में सेवा, संस्कार एवं संगठन को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र व मंगलाचरण से हुई एवं जैन संस्कार विधि से प्रदी पुगलिया ,प्रमोद बोथरा,चमन श्रीमाल द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। तत्पश्चात मुख्य वक्ताओं ने युवाओं को तेरापंथ धर्मसंघ की मर्यादाओं, लक्ष्यों और सेवाभाव,नशामुक्ति, के महत्व को समझाया।
समारोह की अध्यक्षता बछराज दुगड़ उपकुलपति जैन विश्व भारती संस्था, लाडनूं के द्वारा हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ताराचंद सारस्वत विधायक श्रीडूंगरगढ़, विशिष्ट अतिथि अंजू देवी पारख नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़, डॉ K L कपिल ट्रॉमा सेंटर प्रमुख,PBM अस्पताल बीकानेर,नंदिनी बिहानी DSM रेलवे बीकानेर,हेमनाथ जाखड़ जिला उपाअध्यक्ष भाजपा देहात,वरिष्ठ साहित्यकार श्याम महर्षी हिंदी प्रचार समिति अध्यक्ष,श्रीडूंगरगढ़, शूरवीर मोदी आपणों गाँव श्रीडूँगरगढ़ सेवा समिति,संघीय संस्थाएं तेरापंथी जैन श्वेतांबर सभा,डॉ एल के कपिल होगा एंड बछराज जी कुलपति है महिला मंडल,कन्या मंडल,किशोर मंडल, अणुव्रत समिति, सरदारशहर से समागत प्राणनाथ अस्पताल की टीम,कांतिलाल जी पुगलिया ,मंत्री ओसवाल पंचायत एवं श्रीडूंगरगढ़ की विभिन्न संस्थाएं से आए हुए अतिथिगण की उपस्थिति रही। उन्होंने युवाओं को संयम, साधना और समर्पण की प्रेरणा दी।
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विक्रम जी मालू ने अपने उद्बोधन में बताया कि उनको टीम युवाओं के भीतर आध्यात्मिक जागृति के साथ-साथ समाजसेवा की भावना को प्रबल करने का माध्यम बनी है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, अभिभावकों एवं समाजजनों की भागीदारी रही। कार्यक्रम का समापन और आभार मंत्री पीयूष बोथरा ने किया,प्रभारी रहे रजत सिंघी एवं मंच का कुशल संचालन सुमित बरडिया ने किया।