
बीकानेर,ओमप्रकाश वर्मा एवम स्व प्रेम देवी वर्मा बीकानेर की दोहिती, करणीदान एवम भंवरी देवी मारू की सुपोत्री, डा नारायण प्रसाद मारू एवम महेंद्रू की सुपुत्री मानसी मारू ने नीट 2023मे अखिल भारतीय स्तर पर 5892 रेक लेकर अपने गांव, समाज, परिवार का नाम रोशन किया है। पिता डा एन पी मारू बीकानेर क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक है, जो अपनी सेवाएं लम्बे समय से तुलसी सेवा संस्थान, श्रीडूंगरगढ़ में दे रहे हैं। मानसी मारू के माता-पिता दादा-दादी तथा नानाजी ओमप्रकाश जी को स्वजन बधाईयां दे रहें हैं।। मानसी मारू ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरू जनों को दिया है। रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने बताया कि नीट में सफलता की सूचना आने पर तुलसी सेवा संस्थान के अध्यक्ष भीखमचद पुगलिया मंत्री धर्म चंद धाडैवा परसाशक सूर्य प्रकाश गांधी तुलसी सेवा संस्थान के चिकित्सकों तथा कार्य रत समस्त कर्मचारियों योग गुरु ओमप्रकाश कालवा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी और मुंह मीठा करवाया।