Trending Now




बीकानेर सिंथेसिस संस्थान के प्रबंधकीय निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया कि इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने 12वीं विज्ञान वर्ग की राजस्थान बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। तुषार चंदन ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता धनराज मेघवाल लैब टेक्निशियन व माता मूमल गंधेर अध्यापिका है। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सिंथेसिस के गुरूजनों और ईश्वर को देते हुए बताया कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहता है।
अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में संजना कस्वाँ 95.20, झूँझूनु की कनिका चौधरी 94.00, बिग्गा बास श्रीडूँगरगढ़ का निहार भूतड़ा 94.00, अंजली प्रजापत 93.80, मुस्कान गिरधर 93.80, जनक ओझा 93.60, राधिका सेवग 92.80, मनप्रीत यादव 92.40, मोनिका कस्वाँ 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा संस्थान के 23 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। जनक ओझा ने फिजिक्स व कैमेस्ट्री में, कैलाश सोनी ने कैमेस्ट्री में तथा निहार भूतड़ा ने बायोलॉजी में शतप्रतिशत अंक प्राप्त किए है। सभी बच्चों के घर और सिंथेसिस में खुशी का माहौल है। गुरुजनों ने बच्चों को नीट और जेईई के आगामी लक्ष्य हेतु कमर कसकर तैयारी करने के लिए मोटीवेट किया है। अतः यदि आप भी ऐसी सफलता हासिल करना चाहते हैं तो नए सत्र के कक्षा 11वीं हिन्दी माध्यम व अंग्रेजी माध्यम नीट व जेईई तैयारी हेतु फाउण्डेशन कोर्स के बैच जो कि 02 जून से प्रारंभ हो रहे हैं को ज्वॉइन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के 8003094891/92/93 पर सम्पर्क करें।

Author