बीकानेर,लूणकरणसर,पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शिव भवन जाट धर्मार्थ संस्थान में किया गया ।
इस दौरान वक्ताओं ने संस्थान अध्यक्ष मोटाराम महिया,शिक्षक परताराम सिंवर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय गोदारा,बंशी हुड्डा, सुभाष शर्मा,एड महिपाल सरस्वत,अली शेर,अमजद कुरैशी, हारुण कुरेशी, रघुवीर चौधरी शिवलाल लेघा,पुष्पेंद्र चौधरी, शिवलाल थोरी राजपाल झोरड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की व उन्हें आर्थिक सुधारों के उदारीकरण लिए सदेव याद रखें जाने की बात कही।