Trending Now

बीकानेर,सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव तथा रजिस्ट्रार (सहकारी समितियां) मंजू राजपाल ने बुधवार को सहकार भवन में संभाग में समर्थन मूल्य खरीद और विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली। राजपाल ने समर्थन मूल्य खरीद के संबंध में आमंत्रित निविदाओं की स्थिति, गत वर्ष खरीद के दौरान आई व्यावहारिक समस्याओं, खरीद के लक्ष्यों सहित बारदाना की स्थिति, भंडारण आदि के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमानुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अव्यवस्था और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सहकारी अधिनियम की धारा 55 और 57 के लंबित प्रकरणों में जांच करने और इन्हें अविलंब निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां के गठन और पंजीयन के लक्ष्यों को निर्धारित समय में प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में नई दुग्ध समितियों के पंजीयन, इफको और कृभको के माध्यम से उर्वरक खरीद, ग्राम सेवा सहकारी समितियां में गोदाम निर्माण, केंद्रीय सहकारी बैंकों के कार्य संचालन और बैंक व्यवसाय को बढ़ावा देने के साथ ऑडिट के संबंध में दिशा निर्देश दिए।
बैठक में सहकारी विभाग के खण्डीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार राजेश टाक, क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी रणवीर सिंह, गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग सहित संभाग के सभी केन्द्रीय बैंकों के प्रबंध निदेशक, उप रजिस्ट्रार, विशेष लेखा परीक्षक और क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मौजूद रहे।

Author